नैनीताल 2 माह के वेतन में कटौती के सम्बन्ध में उत्तराखंड के जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ ने जल संस्थान के कार्यालय में अधीक्षक अभियंता का घेराव किया।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के कर्मचारियों ने 2 माह का वेतन पूर्ण न देने के संबंधन में मल्लीताल मुख्य जल संस्थान कार्यालय के मल्लीताल मुख्यालयों में पहुंच कर जल संस्थान अधीक्षक अभियंता का घेराव करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने व जल्द कटौती किए गए वेतन को जनवरी माह में जोड़कर देने की बात कही।
साथ ही जनवरी माह तक मांग पूरी न होने पर उनके द्वारा अंतिम निर्णय लेने की चेतावनी दी है है
जल संस्थान अधीक्षक अभियंता विशाल सक्सेना ने बताया कि विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों का वेतन में कटौती की गई है जिस पर कर्मचारियों के रोष है। बताया कि पहले कर्मचारियों को माह में 12 हज़ार रुपये दिया जाता था जिसे नवंबर और दिसंबर माह में कटौती करते हुए 9 हज़ार रुपये कर दिया गया है।
कहा कि उनके द्वारा कर्मचारियों की मांगो को मुख्यालय तक पहुचाया जाएगा।विभाग द्वारा भी ठेकेदारो को पुरानी दरो के हिसाब से नवंबर माह का दिया गया है जो पूर्ण नही दिया गया है। कहा कि वार्ता के बाद विभाग की 3 करोड़ 91 लाख की देनदारी भी दिलवाई जाएगी ताकि कर्मचारियों को उनका पूर्ण वेतन 1274 रूपय पूर्व की भाति से दिया जाएगा।
उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा नैनीताल कर्मचारी दयाल काण्डपाल ने बताया कि विभाग द्वारा सितंबर तक पूर्ण वेतन दिया जा रहा था लेकिन अक्टूबर व नवंबर का आधा वेतन दिया गया जिससे नाराज होकर कर्मचारी जल संस्थान कार्यलय में पहुचे है।
कहा कि कर्मचारियों 20-25 सालो से जल संस्थान में अपनी पूर्ण ईमानदारी से सेवा दे रहे हैं लेकिन उनके 2 माह का 5 हज़ार 74 रुपये वेतन की कटौती की गई है जिससे संविदा कर्मीयो में रोष है। कहा कि उन्होंने अपनी मांगों में जनवरी माह तक हर महिने 12 हज़ार का वेतन व 2 माह की की गई कटौती को जोड़ते हुए 17 हज़ार वेतन देने की मांग की है।
इस दौरान मौजूद थे। अधिशासी अभियंता रमेश सिंह ,सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट सहायक लेखा अधिकारी देवेंद्र सिंह गढ़िया सहायक अभियंता अंशुल ओझा विजय लाल शाह संजय जोशी दीवान सिंह बिष्ट, दयाल कांडपाल, दयाल सिंह गोसाई, प्रीतम सिंह, पदम सिंह मेहरा ,जगदीश सिंह ठठोला, धीरज कुमार, प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, पंकज बिष्ट, बिशनलाल, सुधीर, मोहन सिंह ,राकेश चंद्र ,देव सिंह, मनोज कुमार मोहन ,राम प्रदीप कुमार, ललित मोहन, ललित पुरी, राजेंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, दिनेश कुमार, भुवन राम, विक्रम अग्रवाल ,पुरन राम, उमेश सिंह, शेर राम ,अर्जुन कुमार, नरेश, गिरीश सिंह, दीवान सिंह राणा, जितेंद्र कुमार, सुरेश ,बिपिन चंद्र, प्रदीप बिष्ट आदि कर्मचारी शामिल थे।