शहर में बिना सत्यापन के खुलेआम घूम रहा है लड़कियों का गैंग
व्यवसाययों और स्थानीय लोगों से लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज करने पर उतारू
बिना पुलिस सत्यापन के शहर में रह रहा है लड़कियों का गैंग
पुलिस के सत्यापन अभियान की धज्जियां उड़ाता अन्य प्रदेशों की लड़कियों का गैंग
नैनीताल। जिले में पिछले कुछ समय से बाहर से आई हुई लड़कियों का एक गैंग सक्रिय है जो दुकानों और मोहल्ले में जाकर घूम रहा है।
व्यवसाययों और स्थानीय लोगों से अभद्रता करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, पुलिस सत्यापन पूछने पर अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से कुछ ग्रुपों में बाहरी प्रदेशों से आई लड़कियों का गैंग “ह्यूमन रिप्रेजेंटेशन” नाम से फोटो स्टेट को दिखाकर शहर में घूम रहा है।
जो स्थानीय दुकानों में जाकर और गली मोहल्ले में जाकर लोगों से दुर्व्यवहार और दुकानों से अपनी मर्जी से सामान उठाने तक का भी कार्य धड़ल्ले से कर रहा है।
आज एक लड़कियों का गैंग ऑटो से आता है और एक दुकान में जाकर कुछ फोटो स्टेट की पर्चियां “ह्यूमन रिप्रेजेंटेशन” नाम से फोटो स्टेट करवाता है। इसके बाद बारी-बारी से उनके चार-पांच सदस्य दुकानों में इकट्ठा होते हैं। फिर यह दुकानदार को इधर-उधर घूम सामान पर भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
आज यह वाक्य “नैनीताल न्यूज़ 24″ के संपादक के सामने घटित हुआ। चार-पांच लड़कियों का यह गैंग दुकान में प्रवेश करता है उसके बाद कुछ “ह्यूमन रिप्रेजेंटेशन” के फोटो स्टेट करवाता है और उसके बाद हेरा फेरी की कोशिश करता है ।
वहां पर मौजूद संपादक द्वारा निवास और पुलिस सत्यापन के बारे में पूछा जाता है तो यह आग बबूला हो जाते हैं और गाली गलौज और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं रिकॉर्डिंग करने के लिए मना करते हैं और पुलिस को भी चैलेंज करते वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं।
फिर क्या यह लड़कियों का गैंग शहर में बिना सत्यापन के रहता है या किसी का इनको संरक्षण प्राप्त है। आखिर क्यों यह लड़कियां पुलिस सत्यापन पूछने के नाम पर लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज पर उतर आते हैं।
मौके पर मौजूद नैनीताल न्यूज़ 24 के संपादक ने जब इनके निवास के बारे में और उनके पुलिस सत्यापन के बारे में जानकारी चाहिए तो यह संपादक पर ही भड़क उठे और गाली गलौज पर भी उतारू हो गए।
पुलिस कंप्लेंट करने के नाम पर यह गाली गलौज करने लगे और झूठ मुकदमा में फंसने की धमकी देने लगे, इनमें कतई भी पुलिस का भय व्याप्त नहीं है।
नैनीताल जिले में लड़कियों का यह गैंग कई ग्रुपों में घूमता है और यहां की भोली भाली जनता को बेघर होने के नाम पर दुकानों और कॉलोनी के चक्कर काटते हैं। धन की उगाही कर रहे हैं।लोगों से लड़ाई झगड़ा और गली गलौज करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
नैनीताल पुलिस जो घर-घर जाकर सत्यापन का अभियान चला रखा है यह लड़कियों का गैंग उसे सत्यापन का खुलेआम उल्लंघन कर काफी समय से शहर में घूम रहा है। पुलिस प्रशासन को शायद ऐसे लड़कियों के गैंग का पता नहीं, या फिर जानबूझकर अनजान बने रहना चाहती है।।
संपादक द्वारा जब इनसे सत्यापन के बारे में पूछा गया तो यह भड़क गई और गाली गलौज करने लगे इनमें पुलिस का कतई ही भी भय नहीं दिखाई दे रहा था।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शहर में किसी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं या किसी भी व्यवसायी और दुकानदार को झूठे मुकदमे में भी फंसा सकते हैं ।