ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल/कालाढूंगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जनपद नैनीताल के बैलपडाव न्याय पंचायत के बैलपोखरा में 21 ग्राम पंचायतों में कार्यकमों का आयोजन किया गया।

जिसमें आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, एन०आर०एल०एम०, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यक्रम य प्राकृतिक खेती, नैनी फर्टिलाइजर, पीएम पोषण अभियान व जल जीवन मिशन स्वामित्व योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान केडिट कार्ड और पशुपालन केडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गयी। साथ ही वंचित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ही लाभान्वित भी किया गया।

       जनपद नैनीताल के कार्यकम में कुल मिलाकर 3984 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कुल मिलाकर 159 जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी, अशोक कुमार पाण्डेय समेत जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) नगर निगम चुनाव में आपत्तियों की भरमार, अब तक 82 आपत्तियां दर्ज
error: Content is protected !!