ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने ईमानदारी मिसाल कायम की

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। कांग्रेस के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने ईमानदारी का परिचय देते हुए हरियाणा के पर्यटक मनदीप का खोया हुआ बैग लोटाया।

वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की हरियाणा के पर्यटक मनदीप अपनी फैमिली के साथ पंगुट से लौट रहे थे। तभी इनका बैग रास्ते में गिर गया।

उन्होंने बताया जब वह जब वह पैंगोट से नैनीताल को आ रहें थे। तभी उन्हें रास्ते में एक बैग पड़ा हुआ मिला बैग में जिसमे 45,000 हजार रुपए का कैमरा समेत कीमती समान था।

उन्होंने पर्यटक को सूचना दी। तत्काल बैग लेकर तल्लीताल चौकी पहुंचे। पुलिस ने पर्यटकों को चौकी पर बुलाया।

उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैग को पर्यटकों को सोपा। पर्यटक ने अपना बैग पाकर वीरेंद्र सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया।आज लोगों में भी ईमानदारी जिन्दा हैं।

यह भी पढ़ें :  नगर निगम चुनाव में मातृशक्ति की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त -बिट्टू कर्नाटक

You missed

error: Content is protected !!