खबर शेयर करे -

नैनीताल न्यू क्लब में खेले जा रहे 8वी रोहित टंडन मेमोरियल इंटर स्कूल टेबल टैनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ

रिपोर्ट गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। न्यू क्लब तत्वावधान में टेबल टैनिस प्रतियोगिता विधिवत् रूप से संपन्न हो गईं है।

जिसमे बालक वर्ग में सेंट जोसेफ कालेज ने लगातार तीसरे वर्ष रोहित टंडन चैंपियनशिप पर कब्जा प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने
चैंपियनशिप पर कब्जा प्राप्त किया। बालक, सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कोलेज के महीराज बिष्ट विजेता तथा उप विजेता इसी विद्यालय के सुयांश रहे। तृतीय स्थान पर जी डी गोइंका के आवेश रहे।
बालक जुनियर वर्ग में बिडला विधा मन्दिर के वाशु विजेता तथा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर सेंट जोसेफ कोलेज के रिशिक, तथा आहिल रहे।

बालिका वर्ग में प्रथम जी डी गोएंका की मांनस्वी तथा बी एस एस वी की निहारिका द्वितीय, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की कावेरी रही।बालक डबल्स वर्ग में बिड़ला विद्या मन्दिर के वाशु तथा क्षितिज प्रथम, सेंट जोसेफ कालेज के ऋषिक तथा अभिनव
द्वितीय रहे।
बालिका डबल्स वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर
की कावेरी तथा रिचा
ने प्रथम। तथा बी एस एस वी की निहारिका तथा हनी
ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के राकेश गुप्ता ने कहा की भविष्य में इस प्रतियोगिता को और वृहद रुप देने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि उभरते हुवे खिलाड़ियों को एक अच्छा मौका मिल सके।
गेस्ट ऑफ ऑनर सचिव डिस्ट्रिक्ट टी टी एसोसिएशन समित टिक्कू थे।
कोषाधक्ष योगेश पांडे, पूर्व महासचिव डी एस ए सुदर्शन साह, ने अपने विचार व्यक्त किए। निर्णायक शैलेश साह, चंदन सिंह बिष्ट , अवकाश प्राप्त ग्रुप कैप्टन ए. कुमार , थे।
इस अवसर पर न्यू क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र पाल, सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय साह,
, कुंदन बिष्ट, आलोक साह, उमेश त्रिपाठी, कमल जगाती, अंजू जगाती, मोहित जगाती, बिशन सिंह मेहता, आदि उपस्थित थे।
संचालन वरिष्ठ एडवोकेट प्रभाकर जोशी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :  अधिवक्ता उमेश नैनवाल जमीन बेचने के खिलाफ थे इसलिए हटा दिया रास्ते से..
error: Content is protected !!