ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगने वाला है।

माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते यानी नवरात्रों में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है।

कैबिनेट विस्तार के साथ ही संगठन के नेताओं को भी सरकार में दायित्व दिए जाना है, जिसकी लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है।

दरअसल, उत्तराखंड में बीते काफी समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं हैं. कुछ दिनों पहले उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी साफ किया है कि प्रदेश में कभी भी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।

वहीं अब उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने भी साफ किया है कि कैबिनेट विस्तार और दायित्व दिए जाने को लेकर केंद्र में नेताओं के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी हैं।

बैठक में लगभग सब तय हो चुका है. मंत्रियों और दायित्वधारियों की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है।

बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश में उत्तराखंड सरकार में मंत्रियों के रिक्त पदों की संख्या पांच हो गई है।

धामी कैबिनेट में पांच जगह खाली होने से मंत्रियों पर भी मंत्रालयों को बोझ बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा विभाग इस वक्त खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देख रहे है।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र रिधिम अग्रवाल ने एसएसपी व थाना प्रभारियों के साथ की अपराध गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश....
error: Content is protected !!