ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भांजी ने प्रेमी संग भागकर रचाई शादी, नाराज मामा ने मेहमानों के खाने में मिला दिया जहर

महाराष्ट्र। कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने भागकर शादी कर ली तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया। जैसे ही इस बात का पता मेहमानों को लगा तो खलबली मच गई।

भांजी ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर लव मैरिज की थी। इस बात से गुस्साए मामा ने भांजी की शादी के रिसेप्शन के खाने में जहर मिला दिया।

मामा ने खाना बनाने वालों के सामने ही खाने में जहर मिलाया। खाना बनाने वाले ने मामा को रोकने की कोशिश भी की लेकिन मामा ने उसके साथ हाथापाई की और जहर की बोतल खाने के बर्तनों में मिलाकर फरार हो गया।

ये अजीब घटना कोल्हापुर जिले के उत्रे नामक देहात में घटी है, जिससे शादी की दावत में आए मेहमानों में खलबली मच गई। मामा की पहचान महेश जोतीराम पाटिल के रूप में हुई है। बता दें कि लड़की ने घरवालों और मामा की मर्जी के खिलाफ जाकर घर से भागकर गांव के ही एक लड़के के साथ लव मैरिज की थी।

कैसे हुई घटना?

दरअसल शादी के बाद लड़के के मां-पिता ने इस शादी को मंजूरी देते हुए स्वागत समारोह का आयोजन किया था और अपने रिश्तेदारों को दावत दी थी।

दावत पर आए रिश्तेदार वर-वधू को आशीर्वाद देने में लगे हुए थे, उधर शादी के मंडप के बाहर खाने के व्यंजन बनाने का काम जारी था।

इसी बीच लड़की के मामा महेश पाटिल ने रसोइए के साथ हाथापाई की और खाने में जहर मिला दिया। रसोइयों के सामने खाने में जहर मिलाने से दुर्घटना तो टल गई लेकिन मेहमानों के बीच खलबली मच गई।

अब इस घटना को लेकर तहसील पन्हाला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। फरार मामा की तलाश में पुलिस ने दस्ते भेजे हैं और इस घटना की चर्चा कोल्हापुर जिले में हो रही है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा के दौरान शहर का यातायात रहेगा डायवर्ट
error: Content is protected !!