हल्द्वानी। उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाएगा। बुधवार 17 जनवरी से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इस तरह अभी शीत लहर बनी रहेगी।
बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड लोगों को खूब परेशान कर रही है। सोमवार को भी मैदानी इलाकों में कोहरा छाने और पहाड़ी इलाकों में शीतलहर चलने से गलन वाली ठंड सताएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने से सुबह शाम शीतलहर चलेगी। हालांकि दिन के समय मौसम शुष्क रहने से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, देहरादून और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। देहरादून सहित प्रदेश की ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले दो दिनों से कोहरे में कुछ कमी आई है। दिन के समय धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई है और दिन के समय ठंड से राहत मिल रही है लेकिन सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड बरकरार है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और पर्वतीय क्षेत्रों में भी धूप खिल रही है।