केदारनाथ धाम में आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम से लेकर यात्रा पड़ावों तक बंद का ऐलान किया है। जिससे तीर्थ यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
केदारनाथ में आयी आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों द्वारा भूमिधर अधिकार के तहत भवन नहीं दिये जाने और वर्तमान भवनों के साथ छेड़छाड़ किये जाने को लेकर यह फैसला लिया है।
तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा में तीर्थ पुरोहितों के भवन ध्वस्त हो गए थे। तब से लेकर आज तक उन्हें भवन नहीं मिले हैं। इसके साथ ही जो भवन वर्तमान में हैं।
उन्हें भी तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों में उनसे कोई राय मशविरा नहीं ली जा रही है। तीर्थ पुरोहित अपनी इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।