ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 

हल्द्वानी। पहला मैच GNG ग्राउंड हल्द्वानी मे ऋषिकेश 11 एवं हरिद्वार B टीम के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन रिचा सिंह नगर magistrate हल्द्वानी, DCS rawat अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, सौरभ अधिकारी महासचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  

जिसमे ऋषिकेश 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 6 विकेट खो कर 217 रन बनाये जिसके जवाब मे हरिद्वार B ने 17.2 ओवर मे 102 रन ही बना सकीं और ऋषिकेश 11 ki टीम ने मैच 115 रन से जीत लिया। जिसमे संजय सचदेवा ने 6 विकेट झटके और उन्हे मन ऑफ मैच से नवाज़ा गया । 

वही दूसरा मैच हल्द्वानी टैक्स बार और LEGAL WINGS UTTARAKHAND के बीच Vendy क्रिकेट ground gaulapar में हुआ । 

जिसमें हल्द्वानी टैक्स बार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 150 रन बनाए जिसके जवाब में LEGAL WINGS UTTARAKHAND ने मात्र 129 रन ही बना सकीं। जिसमे संजीव अरोरा ने 2 विकेट झटके और 39 रन की अहम पारी खेली जिसमे लिए उन्हे मैन ऑफ मैच का अवार्ड मिला । 

तीसरा मैच doon lawyers और drona एकादश के बीच हुआ MS ground gaulapar में हुआ जिसमें doon lawyers की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 126 रन का स्कोर रखा । जिसके जवाब में drona ekadash ने मात्र 109 ही बना सकीं ,। तनुज जोशी जिन्होंने 27 रन बनाए और 5 विकेट लिए को man of the मैच का अवार्ड मिला।  

चौथा मैच uttarakhand lawyers टीम और vikas nagar A के बीच हुआ जिसमें उत्तराखंड lawyers ne पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 161 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में विकास नगर A की टीम मात्र 18.5 ओवर में 112 रन ही बना सकीं। prabhanashu gairaula को 4 ओवर m मात्र 18 रन और 3 विकेट लेने पर man ऑफ the मैच अवार्ड मिला।  

पांचवां मैच देवभूमि 11 और रूड़की D के बीच हुआ जिसमें देवभूमि 11 ने 145 रन का लक्ष्य रखा l जिसके जवाब में रूड़की D ने 143 run बनाए और देवभूमि 11 ne ये मैच 2 run से जीत लिया। shubhi jolly 42 run aur 2 विकेट लेने पर man of the match award से नवाजा गया ।

वही आखिरी मैच विकास नगर B और रानीखेत टीम के बीच हुआ। जिसमें Vikas nagar B की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का विशाल स्कोर khada किया, जिसके जवाब में रानीखेत की टीम मात्र 15.5 ओवर में 106 रन ही बना सकीं,  

रवि भी ने 72 रन बनाए जिसके लिए उन्हें man of the match अवार्ड मिला । 

 पांचवे दिन के क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में, राजीव ओली , Aditya कुमार , मुकेश kafarwan, रजनीश, पीयूष, कौशल पांडे, सिद्धार्थ bankoti आदि थे।

यह भी पढ़ें :  घास काटने गई बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
error: Content is protected !!