ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन (केमू) की नैनीताल-पिथौरागढ़, नैनीताल-पांखु, नैनीताल-देघाट तथा नैनीताल अल्मोड़ा की बस सेवा बंद हो गई हैं।

इन सेवाओं के बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में लोगों को टैक्सियों से महंगा सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

काफी समय पहले नैनीताल से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए चार से पांच बस सेवाएं संचालित होती थी। अब यहां से एकमात्र नैनीताल-बेतालघाट सेवा सुचारु रह गई है।

इस कारण भवाली, कैंची, सुयालबाड़ी, अल्मोड़ा, कौसानी, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्री अल्मोड़ा, देघाट, बागेश्वर पहुंचने के लिए दो से तीन वाहनों को बदलने के लिए मजबूर हैं। केमू सचिव एलएम रे ने बताया कि उक्त मार्गों पर पुन: बसों के संचालन को लेकर मांग की गई है। प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें :  बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासाः एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

You missed

error: Content is protected !!