ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 पिथौरागढ़/धारचूला।  आपदा प्रभावित परिवार ग्राम सभा जोशा गांधीनगर तौक चुवारपानी के आपदा प्रभावित परिवारों के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया ,क्षेत्रीय लोगो का तहसील प्रशासन,जिला प्रशासन के लोगों को आरोप लगाते हुए कहा कि बीते पांच दिन से आपदा प्रभावित परिवारों के समर्थन में आपदा प्रभावित गौरव बजेला (गोकरन) आमरण अनशन में बैठे हैं

बीते पांच दिन से गौरव बजेला अन्न जल त्याग किए हैं,
अभी तक कोई भी किसी भी प्रकार का करवाई नही हुआ हैं
यदि इस बीच अनशनकारी बजेला को किसी प्रकार का कोई
अनहोनी होता हैं,तो उसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन जिला प्रशासन की रहेगी।
गौरव बजेला(गोकरन) ने कहा जब तक दो सूत्रीय मांग को अमल में नही लाया जाता हैं
दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होता हैं
तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा
आज आपदा प्रभावित परिवारों के समर्थन में पूर्व प्रधान बसंत कुमार,ग्राम प्रधान राजेश रोशन, जिला प्रवक्ता सुंदर जोहरी, पूर्व प्रधान जगदम्बा ,कैलाश जोशाल, बलवंत जोशाल,देवेंद्र इम्लाल,पूर्व प्रधान गायत्री देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष हंसा देवी ,प्रेम सिंह नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य केदार राम जी, छत्र सिंह खत्री, गीता जोशाल,दीपा इमलाल जादिश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने निर्धन महिला को चेक किए वितरित
error: Content is protected !!