ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल।  मानक कटौती में भी मामूली वृद्धि की गई है, कर्मचारियों को आशा थी कि मानक कटौती 50,000 के स्थान पर एक लाख होगी।

जब कि मात्र 75,000 ही की गई है ,आठवें वेतन आयोग की भी संस्तुति नहीं की गयी।

स्पष्ट है कि आठवां वेतनमान दि.01-01-2026से प्रभावी नहीं होगा।

पुरानी पेंशन बहाली हेतु भी बजट में कोई प्रावधान न कर सरकार ने शिक्षको/ कर्मचारियों को निराश किया है|

इस बजट से कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई है जबकि इस बजट को लेकर कर्मचारियो/शिक्षको में काफी उम्मीद थी।

कुल मिलाकर शिक्षको/कर्मचारियों की दृष्टि से यह बजट निराशाजनक रहा।

डिकर सिंह पडियार

जिला मंत्री

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 17 दिसंबर 2025
error: Content is protected !!