हल्द्वानी में संक्रामक रोगों का खतरा, नगर निगम लगा छिड़काव में
रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। पिछले दिनों हुई भारी बरसात के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है लगातार हो रही बरसात की वजह से अब शहर में संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है।
लिहाजा नगर निगम प्रशासन में जल भराव वाले इलाके से जलनिकासी और एंटी लारवा छिड़काव और फॉगिंग का काम भी शुरू कर दिया है।
उपनगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि संक्रामक रोग शहर में ना पहले इसके लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश प्रशासक द्वारा दिए गए हैं उसी के आधार पर एंटी लारवा और छिड़काव की कार्रवाई कर की जा रही है।