नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुमाऊनी सिंगर इंदर आर्य ने अपने गानों से बाधा समा।
मूसलाधार बारिश के बावजूद भी इंदर आर्य के गाने सुनने के लिए बैठे रहे लोग
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिह घामी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित संकल्प एक नए उत्तराखंड का आधारित कार्यक्रम में श्री राम सेवक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंदर आर्या ने कुमाऊंनी गीतों में समा बांधा।
इंदर आर्य के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई उन्होंने एक के बाद एक अपने सुपरहिट गानों से मूसलाधार वर्षा में के बीच भी भी दर्शक को बैठने व झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रसिद्ध लोक गायक इंदर आर्य ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह से वह देश के हित के लिए कार्य करते रहे।
उन्हें का कि नैनीताल आकर बहुत खुशी महसूस हुई बारिश के बाद भी लोगो ने उन्हें बहुत प्यार दिया।कहा कि उनके नए गाने बहुत जल्दी लोगो ले बीच आने वाले है और कुछ आ भी चुके है।
जिसे लोगो का बहुत प्यार मिल रहा है और वह उम्मीद करते है कि आगे भी उन्हें ऐसे ही लोगो का प्यार किलते रहेगा।
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या मोहित आर्या,हरीश राणा, आनंद बिष्ट, विक्रम सिंह रावत कविता गंगोला,भावना मेहरा, जीवंती भट्ट सभा के अध्यक्ष से मनोज लाल साह विमल चौधरी जगदीश बवाड़ी के साथ स्थानीय कलाकार मौजूद थे।