ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अभिनेता मुकेश भारती और निर्माता मंजू भारती पहुंचे नीम करोली महाराज के दरबार में, दोनों ने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। एक्टर मुकेश भारती और निर्माता मंजू भारती पहुँचे बाबा नीम करोरी महाराज के दरबार। इस दौरान दोनों ने फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई।

कैंची धाम में एक्टर मुकेश जे भारती और मंजू भारती पहुँचे। अभिनेता मुकेश जे भारती बॉलीवुड फ़िल्म काश तुम होते , मौसम इसरार के दो पल प्यार के , प्यार में थोड़ा ट्विस्ट जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके है।

आज उन्होंने और मंजू भारती ने कैंची धाम पहुँचकर बाबा नीब करोरी के दर्शन कर प्रार्थना की। नीम करोली महाराज के दर पर आने के बाद ऐसा लगता है। जैसे कि मैं स्वर्ग में एंट्री कर दी है। तो यही स्वर्ग है उनके चरणों में यह मैं सुना करता था।

आज मुझे प्रैक्टिकल होने लगा माइड़ को इतना रिलैक्स और इतना मन को शांति मैंने बहुत लोगों के मुंह से सुना था।महाराज के आप दर्शन जरूर करना पर मैं आज प्रेक्टिकल देखा बड़ा सुकून मिला और मैंने यह बहुत नजदीक से देखा कि यह स्वर्ग है और स्वर्ग जैसी फीलिंग है।

इस इस दुनिया में कहीं नहीं जाना ना तो स्वर्ग देखना है तो बाबा नीम करोली महाराज के आप लोगों के दर पर लिए तो स्वर्ग यही है उत्तराखंड के इस स्तर पर पहले मेरी दूसरी पिक्चर थी मौसम इकरार के दो पल प्यार के मैंने शूटिंग के दौरान मैंने बहुत कोशिश की कि मैं दर्शन करूं पर वह समय मुझे लगता है कि बाबा ने मुझे बुलाया नहीं था और आज मुझे बाबा जी ने यहां बुलाया है।

नीम करोली महाराज ने और मुझे आने वाली जो मेरी फ़िल्में है बहुत जल्द में उत्तराखंड के नैनीताल में शूट कर रहा हूं बहुत जल्दी बाबा जी के आशीर्वाद से तो बस मैं बहुत खुश हूं और बाबा जी के चरणों में यही मैं दुआएं मांगी है जो भी मेरी भी यहां फिल्म सुरु हो रही है।

वह लोगों को पसंद आए और लोगों के दिल में राज करें और एक बहुत अच्छा मैसेज जाए पिक्चर के थ्रू देखी मेरी फिल्म थी काश तुम होते पहली पिक्चर दूसरी पिक्चर थी मेरी मौसम इकरार की दो पल प्यार के और तीसरी पिक्चर बहुत जो अभी बॉक्स ऑफिस में बहुत अच्छा मतलब लोगों को पसंद आई है वह है।

प्यार में थोड़ा ट्वीट एक बहुत सोशल मैसेज पिक्चर की लोगों को बहुत पसंद आई थी। अब हमारी जो चौथी फिल्म है उसका प्लान हम उत्तराखंड में कर रहे हैं बहुत जल्दी ही क्योंकि यहां के लोग यहां की लोकेशन और बाबा नीब करौली महाराज के दर हमारे लिए स्वर्ग है। और हम स्वर्ग में शूटिंग करना भाग्यशाली समझे के अपने आप को।

निर्माता मंजू भारती ने कहा तो आज पहली बार नीब करोली महाराज के दर्शन हुए हैं।बाबा का बुलावा आया है और हम इनके दर आए हैं और मैं सब परिवार के साथ आई हूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

यहां बहुत पॉजिटिव एनर्जी फुल हुई है और कहते हैं कि जैसे जीवन में बहुत सारी जब कठिनाइयां हमारे आगे आता है तो इश्वर हमारा साथ देते हैं और हम एक एनर्जी देते हैं कि हमें आगे बढ़ाना है तो यह एक शब्द मुझे याद आ रहे हैं कि हार रही हूं पर हार मानूंगी नहीं क्योंकि मुझे जितना है तो इसलिए मैं बाबा के दऱबार आई हूं और बहुत ही पवित्र दर है और यह मैं सुना करती थी।

मुझे लोगों से बहुत लोगों से सुनने को मिला तो मेरे अंदर यह इच्छा प्रकट हुई कि मैं भी बाबा के दर जाऊं और मैं माथा टेकू तो मैं आज यहां आई हूं नीम करोली बाबा के दर पर और पॉजिटिव फील कर रही हूं बहुत अच्छा फील कर रही हूं 2016 में मैंने यहां दो पल प्यार के शूटिंग की थी। उसे दरमियांन 40 दिन हम यहाँ रहें थे।

बाबा से मिलने का मन बहुत हो रहा था। लेकिन बाबा का बुलावा आया नहीं था।इतने सालों बाद बाबा का बुलावा आया हमें आया और हम आज यहां दर्शन करने आए हैं मैं खुद को धन्य फील कर रही हूँ और बहुत अच्छा लग रहा है।

यहाँ आके और अगली फिल्म के उत्तराखंड आ रही हूं और नैनीताल की सुंदर वादियों में हम फिर से फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं तो बहुत ही ज्यादा अच्छा फील कर रही हूं और कहते हैं कि जब हमें कुछ ऊंचाइयां हासिल करनी होती है तो बस ईश्वर हमें बहुत मजबूत करते हैं तो आज मजबूती लेकर जा रही हूं बाबा के दर से और बस यही बॉलीवुड में भी संदेश देना चाहती हूं कि बहुत ही पवित्र द्वार है और यहां पर बहुत ही अलग-अलग नजारा को देखने को मिलेगा।

सोशल कॉन्सेप्ट की है एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं हम और सरकार की तरफ से जो कदम युथ के लिए उठाए जा रहा है उसके लिए एक सराहनीय कार्य होगा हमारी फिल्म तो बहुत ही अच्छा और सुंदर कॉन्सेप्ट जो सोशल मैसेज देगा पब्लिक में और वह यहां की सुंदर वादियों में हम शूट करने वाले हैं बहुत ही ब्यूटीफुल लोकेशन है।

यहां की हम शूट करने वाले हैं यहां की सरकार मेकर को बहुत सुविधा प्रदान कर रही हैं तो वह सारी फैसेलिटीज को मध्य नजर रखते हुए हमने उत्तराखंड को चुना है हमारी स्क्रिप्ट की डिमांड है हमारी कॉन्सेप्ट की डिमांड है तो वह सारी जो भी हमारी जर्नी है वह उत्तराखंड में आकर पूरी हुई है।

आपको बता दे इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कैची धाम पहुँचे थे।

भारतीय बॉक्सर लवलीना, कॉमेडियन भार्ती, क्रिकेटर रिंकू सिंह, एक्टर चंकी पांडेय भी बाबा नीब करोरी के दर्शन कर चुके है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी से नैनीताल जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस पैराफीड तोड़ते हुए खाई की तरफ लटकी
error: Content is protected !!