भीमताल। खनस्यू -काठगोदाम सड़क पर लूगड के पास एक पिकअप गाड़ी नदी में गिरने से एक लड़की की मृत्यु व 2 को गम्भीर चोट और अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनसार लूगड से 3 km आगे पटरानी पूल से 150m आगे गाड़ी गिरीं हैं। गाड़ी विधुत विभाग की बतायी जा रही हैं।