ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

दो लड़कियां में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर जमकर मारपीट व गाली-गलौज, लोग देखते रहे तमाशा,  बनाते रहे वीडियो…

देहरादून। देहरादून में सरेराह सड़कों पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।जहां दो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर जोरदार लड़ाई कर रही थीं।

इस लड़ाई में गालियों की बौछार हो रही थी, और दोनों लड़कियां एक दूसरे को सड़क पर बुरी तरह पीट रही थीं। गाली-गलौच के बीच दोनों का ध्यान अपने कपड़ों की तरफ भी नहीं था।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : प्रांतीय उद्योग व्यापार ने कांस्टेबल यातायात आकाश कुमार को किया सम्मानित

लड़कियां किसी एक्स से जुड़े मैसेज को लेकर भिड़ी हुई थीं और अपने प्यार में मिले धोखे पर झगड़ रही थीं। उनके बीच की गाली-गलौच इतनी बढ़ गई थी कि आसपास के लोग बस तमाशा देखते रहे।

कुछ ने केवल मुँह से रोकने की कोशिश की, जबकि कुछ लोग वीडियो बनाते रहे और इस पूरी घटना का मजा लेते हुए लड़ाई के अलग-अलग एंगल्स कैद कर रहे थे।

यहां तक कि एक राहगीर जब यह सब देख नहीं सका, तो बीच में पड़ने की कोशिश की, लेकिन लड़कियों के बीच ये भद्दी गालियों की बौछार वाली लड़ाई इतनी बेहूदा स्तर पर थी कि वह भी उन्हें अलग करने में नाकाम रहा।

हदें पार करती लड़कियां लड़ते हुए एक दूसरे को लगातार गालियाँ देती रहीं, और पूरी घटना एक मजाक बनकर रह गई। 

error: Content is protected !!