ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का मौका तलाश रहे युवा नैनीताल की नई वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नैनीताल बैंक ने साल 2024 के खत्म होने से पहले क्लर्क वैकेंसी निकाली है। बैंक की इस वैकेंसी के लिए 21 साल से लेकर 32 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं।

नैनीताल बैंक क्लर्क वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

क्लर्क पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

नैनीताल बैंक क्लर्क वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता

नैनीताल बैंक ने कुल 25 क्लर्क पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 साल और ऊपरी उम्र 32 साल तय की गई है।

रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट के प्रावधान के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकती हैं।

बैंक की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत पास मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री होनी चाहिए।

नैनीताल बैंक क्लर्क वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

नैनीताल बैंक क्लर्क वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर विजिट करें।

ऑफिशियल वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट सेक्शन खोजें और अप्लाई ऑनलाइन को सिलेक्ट करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें। अब आपको लॉगिन करने के क्रेडेंशियल्स मिल जाएंगे।

लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें। इसमें जरूरी डिटेल्स के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स में आपको फोटो, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इंप्रेशन और हाथ से लिखे डेक्लरेशन की जरूरत होगी।

अब फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

फॉर्म जमा करने के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक कॉपी प्रिंट जरूर कर लें।

कितनी है नैनीताल बैंक क्लर्क वैकेंसी 2024 की एप्लीकेशन फीस?

नैनीताल बैंक क्लर्क 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये फीस जमा करानी होगी। रिजर्व कैटेगरी के लिए कोई अलग फीस नहीं रखी गई है। बता दें, बैंक वैकेंसी के लिए आवेदन फीस ऑनलाइन ही जमा होगी। बिना फीस जमा के एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं माना जाएगा और यह पूरी तरह से नॉन-रिफंडेबल है।

नैनीताल बैंक क्लर्क वैकेंसी 2024 के सिलेक्शन प्रोसेस में दो मुख्य चरण हैं। पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में रिजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आएगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही दूसर चरण में जा पाएंगे, जिसमें इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू क्लीयर करने वाले योग्य उम्मीदवारों की ही नैनीताल बैंक में क्लर्क पदों पर नियुक्ति की जाएगी। (इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ाने मदद कर सकते हैं टिप्स)

क्या होगा एग्जाम का पैटर्न?

नैनीताल बैंक क्लर्क वैकेंसी 2024 की लिखित परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न का सही जवाब देने पर एक अंक मिलेगा और वहीं गलत होने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। जी हां, बैंक ने लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी है।

परीक्षा में रिजनिंग के 40 अंक के लिए 40 सवाल आएंगे, जिन्हें पूरा करने के लिए 35 मिनट का समय मिलेगा।

इंग्लिश लैंग्वेज के भी 40 सवाल आएंगे और इन्हें भी पूरा करने के लिए 35 मिनट का समय मिलेगा।

जनरल अवेयरनेस के 40 सवालों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास केवल 20 मिनट का समय होगा।

कंप्यूटर नॉलेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 40-40 सवालों के लिए 20 और 35 मिनट का समय मिलेगा। यानी कुल मिलाकर 200 प्रश्नों का जवाब देने के लिए 145 मिनट ही होंगे। ऐसे में उम्मीदवार को समय मैनेज करके ही अपना एग्जाम पूरा करना होगा।

नैनीताल बैंक की क्लर्क 2024 वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी के सम्भाग कार्यालय में 60 वार्डो की रायशुमारी पूर्ण
error: Content is protected !!