ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। बाइक रेंटल एसोसियेशन नैनीताल द्वारा थाना अध्यक्ष तल्लीताल थाना को जैमर सप्रेम भेंट किए गए ।

ताकि आने वाली क्रिसमस वह 31st पर यातायात सुगम तरीके से चलते रहे और किसी भी प्रकार की बाधा ना आए । 

साथ ही सभी टैक्सी चालकों से अनुरोध किया है कि यातायात का पालन करें और सड़क किनारे वाहन पार्क ना करें ।

इस दौरान बाइक रेंटल अध्यक्ष संजय सिरोही उपाध्यक्ष तारीख खान महासचिव नितिन जाटव उप सचिव यावर खान कमल मनीष ललित मोहन आदि यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  किसानों के रुपयों से अफसरों का हवाई सफर, करोड़ों की हेराफेरी
error: Content is protected !!