ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी।  आईटीआई के पास शुक्रवार की तड़के टाटा ऐस वाहन की टक्कर से बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घटना के बाद चालक टाटा ऐस वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक आदित्य सिंह बिष्ट (22) पुत्र गंगा सिंह बिष्ट निवासी संगम विहार फेस-3 छड़ायल नायक शुक्रवार की तड़के करीब तीन बजे साथी कुनाल के साथ बुलेट से रामपुर रोड चुंगी की ओर से आ रहा था तभी आईटीआई के पास तिराहे पर गली से आ रहे टाटा ऐस वाहन से भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी बुलेट के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। हादसे में बुलेट सवार आदित्य व कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों ने घटना की सूचना पर पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एसटीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

पोस्टमार्टम हाउस पर नैनीताल से पहुंचे मृतक के चाचा ने बताया कि आदित्य इन दिनों घर पर अकेला था, उसके पिता नाइजीरिया में जॉब करते हैं जबकि मां व भाई पहाड़ गए हुए हैं। हादसे की सूचना पर उसके पिता शनिवार तक यहां पहुंच जाएंगे जबकि मां व भाई शाम को ही यहां पहुंच गए थे।

उन्होंने बताया कि आदित्य ने पढ़ाई पूरी कर ली थी, इन दिनों वह घर पर ही था। पुलिस के मुताबिक उसका साथी कुनाल फास्टफूड का काम करता था, उसके परिजनों व पते की जानकारी जुटाई जा रही है।

आदित्य बुलेट किसी परिचित से मांगकर लाया था, इस बाइक पर एडवोकेट का साइन भी बना हुआ था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। बताया कि टाटा ऐस वाहन पर किसी प्रसिद्ध दुग्ध कंपनी का बोर्ड लगा है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय भाग गया चालक
हल्द्वानी। हादसे के बाद मेडिकल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे की जानकारी जुटाने के लिए घटनास्थल के पास स्थित दुकान से सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें दोनों वाहनों की जबर्दस्त भिड़ंत दिखाई दी।

हादसे के बाद टाटा ऐस वाहन का चालक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय वहां से भाग निकला, इसे लेकर मृतक के परिचितों ने नाराजगी जताई। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि टाटा ऐस चालक की तलाश की जा रही है।

घायल सड़क पर तड़फते रहे और पेट्रोल निकाल ले गए युवक
हादसे के बाद मानवता शर्मसार हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के करीब घंटे भर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले कुछ युवक वहां आए और उन्होंने हादसे में घायल युवकों को पहचान भी लिया।

बुलेट को हटाकर उसके नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। बुलेट को हटाया तो उसमें से पेट्रोल बहने लगा, इस पर युवकों ने वहीं से पानी की खाली बोतल तलाशी और उसमें बुलेट से पेट्रोल भरने लगे।

अंत में ये युवक गंभीर रूप से घायल परिचितों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय बुलेट से पेट्रोल निकाल कर ले गए।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : ओखलकांडा ब्लाक के ग्रामसभा कौडार से एकमात्र नामांकन होने से सतीश फुलारा का निर्विरोध प्रधान बनना तय

You missed

error: Content is protected !!