कालाढूंगी। बाजपुर मोटर मार्ग पर हुआ हादसा। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अंतर्गत मोटरसाइकिल पर सवार दो नाबालिक भाई बहनों को आई गंभीर चोटे।
दोनों नाबालिक भाई बहन का नाम अरुण कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र 17 वर्ष व अवनी पुत्री रमेश कुमार उम्र 10 साल निवासी बैलपडाव है।
मौके पर पहुंची बैलपडाव पुलिस ने तुरंत दोनों गंभीर घायलों को पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र रामनगर जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेकेंडरी हल्द्वानी किया रेफ।
घायलों के पिता किराए पर रहकर परिवार साथ करते हैं मेहनत मजदूरी का काम।













