ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी नैनीताल ने रक्तदान कर नशे के विरूद्व दिया महत्वपूर्ण संदेश

 50 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गणों सहित स्थानीय नागरिकों ने किया नशे के विरुद्ध रक्तदान

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″अभियान के अन्तर्गत आज दिनॉक- 05.03.2025 को कोतवाली हल्द्वानी परिसर के सभागार में सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय टीम के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना और रक्तदान के प्रति समाज में एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से उक्त शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें एसएसपी  प्रहलाद मीणा ने सर्वप्रथम रक्तदान कर नशे के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत की और एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

एसएसपी मीणा ने इस अवसर पर कहा, रक्तदान से जीवन बचता है, और नशे से दूर रहकर हम अपने जीवन और समाज को बेहतर बना सकते हैं। रक्तदान करें, नशे से बचें और दूसरों के जीवन को संजीवनी दें।
इस प्रयास से हम न केवल अपने जीवन को बचाते हैं, बल्कि एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की ओर कदम बढ़ाते हैं।

शिविर में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ0 जगदीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी, निरीक्षक एलआईयू  जीतेन्द्र उप्रेती, निरीक्षक एसआईयू  विजय प्रसाद, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव  दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी राजपुरा  नरेन्द्र कुमार, उ0नि0 मनोज कुमार एलआईयू, 36 अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ 14 समाजसेवी, भू0पू0सैनिक, स्थानीय नागरिक, पत्रकारों ने भी रक्तदान कर इस अभियान का समर्थन किया।
शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन के दौरान डॉ0 स्मिता धर्मसक्तू द्वारा एसएसपी नैनीताल मीणा को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया।

शिविर में डॉ0 स्मिता धर्मसक्तू, काउन्सलर  सरिता रावत, नर्सिग ऑफिसर  पुष्कर जीना, प्रयोगशाला प्रति0  दीपक पाण्डे,  वेद प्रकाश मौजूद रहे।
एसएसपी नैनीताल की यह पहल एक प्रेरणा है, जो नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और रक्तदान के महत्व को समझने के लिए हर व्यक्ति को प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नाबालिग लड़की को युवक ने शादी का झांसा देकर किया प्रेगनेंट
error: Content is protected !!