कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद मर्डर की घटना को लेकर नैनीताल में डॉक्टर ने बी डी पांडे अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर नगर में निकला जुलुस
रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद मर्डर की निंदनीय घटना को लेकर नैनीताल में भी डॉक्टरों में रोष बना हुआ है।
जिसको लेकर आज जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर नगर में जुलूस निकाला। कार्य बहिष्कार कर रहे डॉक्टरों ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने सरकार से अपनी सुरक्षा के साथ ही हॉस्पिटलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा अगर उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए गए तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाएंगे। रैली में शामिल थे।
डॉ एम एस दुग्ताल,डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ नरेंद्र रावत, ममता रावत डॉ मोनिका कांडपाल,डॉ यती उप्रेती, डॉ आयुषी गुप्ता,डॉ सुरेश, तनुजा, अभिषेक गुप्ता, सुधांशु, शशिकला, जानकी कनवाल, सुषमा आदि लोग मौजूद थे।