बीएलएम एकेडमी में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की।
रिपोर्टर – अजय वर्मा
हल्द्वानी। बीएलएम एकेडमी में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई.प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर, उप प्रधानाचार्या संगीता माथुर, अकादमिक समन्वयक पूनम क्वात्रा समेत शिक्षकों ने गांधी जी और शास्त्री जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर राम धुन और वैष्णव जन तो तेने कहिए के गायन से सभी भाव विभोर हो गए.छात्रों ने गांधी जी के अहिंसा, सत्य और सादगी के सिद्धांतों के साथ-साथ शास्त्री जी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक प्रस्तुति दी।
प्रबंधक साकेत अग्रवाल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित की ।प्रधानाचार्या ने कहा कि आज की दुनिया में गांधी जी और शास्त्री जी की विरासतों के महत्व पर जोर दिया।