ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नकली नोट खपाने वाले गिरोह का एसएसपी नैनीताल ने किया था पर्दाफाश

 एक और सदस्य सलमान खाँ भी आया नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में

कब्जे से 500 के नकली नोट 39,500 रुपये बरामद

अब तक गिरोह में शामिल 8 अभियुक्त हो चुके गिरफ्तार

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंगट अभियान के अन्तर्गत लालकुआं पुलिस ने नकली नोट खपाने के गिरोह का पर्दाफाश किया था। 

   मामले में अन्य संलिप्त सदस्यों की भी गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश पर

   प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं के पर्यवेक्षण में  डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09-10-2024 को अभियोग पंजीकृत किया गया था।

दिनांक- 09 अक्टूबर 1 अभियुक्त व 13/14 अक्टूबर को 06 अभियुक्तों को नकली नोट खपाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया था।

   मामले में गहनता से जारी जांच के क्रम में व0उ0नि0  हरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिनांक 14/10/2024 को सुभाष नगर बिन्दुखत्ता को जाने वाले मार्ग के पास से अभियुक्त सलमान खाँ को गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 500 रू0 के 79 नकली नोट कुल-39500 रू0, बरामद किया गया है। 

   अभियुक्तगणो को रिमाण्ड हेतु मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

सलमान खाँ पुत्र अख्तर खाँ निवासी नगरिया कला थाना इज्जत नगर जिला बरेली 

यह भी पढ़ें :  कुमाऊं में भीषण हादसा, द‍िल्‍ली जा रही टैक्‍सी खाई में ग‍िरने से मह‍िला समेत दो लोगों की मौत
error: Content is protected !!