ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ा। राइका.अल्मोड़ा में शुक्रवार को सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। 110 में से 61 अल्मोड़ा तो 49 सहायक अध्यापक बागेश्वर के शामिल रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और डीएम आलोक कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

टम्टा ने चयनित प्राथमिक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि शिक्षक आने वाली पीढ़ी को दिशा दिखाने का कार्य करता है। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आप जैसी शिक्षा अपने बच्चों के लिए चाहते हैं वैसी ही शिक्षा अन्य बच्चों को भी दें।

आत्मीयता का भाव रखें एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देकर भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान करें। डीएम ने सभी शिक्षकों को को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।

यहां भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, प्रधानाचार्य राइंका राजेश बिष्ट आदि थे।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन
error: Content is protected !!