ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सातताल रोड पर में दिखा बंगाल टाइगर का बच्चा दौड़ता हुआ दिखाई दिया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सातताल मे देर रात टाइगर का बच्चा चलह कदमी करता हुआ दिखाई दिया जिसमें एक कार चालक अपने परिवार के साथ घर का लौट रहे थे।

तभी उसमें से किसी व्यक्ति ने टाइगर के बच्चे को दौड़ता हुआ अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

20 किलोमीटर की दूरी पर सातताल रोड और जंगलों में बीते कुछ दिनों से गुलदार और बंगाल टाइगर देखने से क्षेत्र में खोफ का माहौल बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर बंगाल टाइगर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंगाल टाइगर और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

स्थानीय निवासी संजय कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सातताल रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में बंगाल टाइगर और गुलदार दिख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में बंगाल टाइगर का बच्चा देखा जा रहा है। वहीं क्षेत्र में है खोफ का माहौल भी बना हुआ है।

संजय ने बताया कि कुछ महीनो से क्षेत्र में बंगाल टाइगर के शावक और जोड़ा दिखाई दे रहा है।क

जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से जल्द ही बंगाल टाइगर को पकड़ने की मांग की है।

बताया कि सुर्या गांव में इन दिनों गुलदार भी दिखाई दे रहा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : नाबालिक को वाहन देने पर पिता के विरुद्ध मुकदमा
error: Content is protected !!