पुलिस उपाधीक्षक भवाली ने आगामी धनतेरस, दिपावली के दृष्टिगत टैक्सी यूनियन नगरपालिका ,बिजली विभाग ,व्यापार मंडल व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की गोष्ठी का आयोजन
भीमताल। कोतवाली भवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे व प्रभारी/ वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा की उपस्थिति में थाना क्षेत्रांतर्गत टैक्सी यूनियन नगरपालिका ,बिजली विभाग ,व्यापार मंडल व संभ्रांत व्यक्तियों की आगामी धनतेरस दिवाली की दृष्टिगत मीटिंग आयोजित किया गया जिसमे उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश बताए गए व आम जनता से धनतेरस, दीपावली में सहयोग की अपेक्षा की गई।
1. आम जनता से अपील किया गया कि जुआ / सट्टा न खेलें।
2. पटाखे की दुकान मा0 न्यायालय के आदेशानुसार बिना लाइसेंस के नहीं लगेगी।
3. समस्त पटाखों के दुकानदार अपने-अपने दुकान पर फायर एक्युर्गुमेंट रखेंगे।
4. आम जनता से यातायात में सहयोग की अपेक्षा की गई।