ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में बडोन की ग्राम प्रधान गीता देवी की अध्यक्षता में  ग्रामीणों ने बड़ोंन सजानी मार्ग को लेकर की बैठक

बड़ोंन सजानी मार्ग को लेकर शासन प्रशासन विधायक व सांसद पर  अनदेखी का आरोप 

लोक निर्माण विभाग भवाली में उग्र आंदोलन की चेतावनी 

भीमताल/ओखलकांडा।  ग्राम सभा बडोन की ग्राम प्रधान गीता देवी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें बड़ोंन से सजानी सड़क मार्ग को बनाने की मांग को लेकर चर्चा की गई पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि बड़ोंन सजानी मार्ग को लेकर शासन प्रशासन विधायक व सांसद की अनदेखी के कारण सड़क मार्ग नहीं बन पाया है।

जिस कारण गरीब जनता को 40 किलोमीटर घूम कर सफर तय करना पड़ता है ।

जबकि बड़ोंन से सजानी सड़क बन जाए तो मात्र 7 किलोमीटर में पर पूरा किया जा सकता है इससे गरीब इससे गरीब किसानों को लाभ मिल सकता है।

2017 के चुनाव में क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने कसम खाकर क्षेत्रीय जनता को वादा दिलाया कि मुझे विधायक बनाओ मैं 1 साल के अंतर्गत सड़क बना दूंगा तथा इस मार्ग से होकर बड़ोन पहुंचूंगा लगभग 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी विधायक सड़क मार्ग बनाने में झूठ साबित हुए हैं।

पनेरु ने कहा कि उक्त बड़ोंन सजानी सड़क मार्ग को लेकर लोक निर्माण विभाग भवाली में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अब ग्रामीण जनता का अब सब्र टूट चुका है तथा भवाली जाकर चुला , चौका और जानवरों को लेकर उम्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

आज की बैठक में गिरीश आर्य, पूर्व सरपंच इंदर सिंह चिलवाल, वर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि, बालम चिलवाल,राजेंद्र आर्या,दीवान राम, बची सिंह चिलवाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

जिसमें बैठक के अंत में समस्त लोगों ने निर्णय लिया कि या सड़क लेकर रहेंगे या जेल जाने से पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में जगह-जगह लगे कैंची धाम के भंडारे 
error: Content is protected !!