ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु ने बजवालगांव, कुकना, नौलियागांव तथा वालका में आयोजित श्री राम लीला में पहुंच कर भगवान एवं भक्त जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सुबह-सुबह अन्नदाता किसान के साथ मिलकर खेतों में हल बाने तथा दनैयाव दनेला लगाने का प्रयास किया।

हरीश पनेरु ने कहा कि बचपन में पिता के साथ खैतो में काम करने जाते थे आज कोशिश कि पुराने काम कितने याद है।

पनेरु  ने कहा बजवाल गांव में खेती किसानी लोग काफी मात्रा में  लगन से अपनी खेती कर रहे हैं।

जिन क्षेत्रों में खेतों में खेती करना छोड़ दिया है ।

वह बजवाल गांव से प्रेरणा लेकर खेतों को आबाद करें इस दौरान कैड़ा गांव कूकना, नौलियागांव, ढोलीगांव वाल्का आदि का भ्रमण किया।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने छिड़ाकान–अमजड–अधौड़ा सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों संग की बैठक, गुणवत्ताविहीन डामरीकरण करने का आरोप
error: Content is protected !!