ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी।  सारथी सहयोग समिति द्वारा रंगारंग डांडिया और करवा चौथ क्वीन का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई, जहां महिलाओं ने खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में डांडिया की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

यह भी पढ़ें :  कालाढूंगी : सभासद सुमन अधिकारी ने आयोजित किया बहुउद्देशीय शिविर

करवा चौथ क्वीन का ताज निकिता भट्ट के सिर पर सजा, जबकि डांडिया क्वीन बनी पूजा पंत।

इस मौके पर निर्मला जोशी और कविता बेलवाल ने अपने मधुर गीतों से माहौल को और भी सुरम्य बना दिया।

पूरे कार्यक्रम में महिलाओं ने कुमाऊंनी गीतों और बॉलीवुड डांडिया धुनों पर जमकर थिरकते हुए संस्कृति और उत्सव का संगम पेश किया।

error: Content is protected !!