उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड 2025 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी। हाई स्कूल में 1,13,690 विद्यार्थी, इंटरमीडिएट में 1,09,713 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस प्रकार कुल 2,23,403 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इस बार यह परीक्षाएं 1245 केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएंगी। परिषद का दावा है कि इस बार भी परीक्षाफल जल्द घोषित किया जाएगा।
विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि इस बार कुल केंद्र 1245 बनाये गए हैं। जिसमे एकल केंद्र 49, मिश्रित केंद्र 1195,नवीन केंद्र 39,सवेंदनशील केंद्र 165, 5 अति सवेंदनशील केंद्र बनाये गए हैं। बताया विगत वर्ष की अपेक्षा 17 केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है। 2024 के मुकाबले 2025 में 12755 विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है।
बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को देखते हुए एनसीईआरटी ने एक पहल की है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा से पहले एनसीईआरटी ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया। शिक्षा विभाग का कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि एग्जाम से समय छात्र-छात्राएं तनाव में आ जाते हैं, जिसका असर उनके रिजल्ट पर भी पड़ता है।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एनसीईआरटी ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर छात्र अपनी समस्याओं का समाधान तो पूछ ही सकेंगे, साथ ही फोन करने वाले छात्रों को तनाव के बाहर निकलने का रास्ता भी दिखाया जाएगा।
एनसीईआरटी ने टोल फ्री नंबर 18001804132 जारी किया है। इस नंबर पर छात्र सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 कर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं। सुबह दस से शाम पांच बजे तक अनुभवी शिक्षकों का पैनल छात्रों की समस्याओं को सुनेगा और उनकी समस्याओं का समाधान तलाशेगा।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड पहले से ही छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर काउंसलिंग कराता है। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी कर काउंसलर छात्रों को तनाव से दूर रहने की टिप्स देते हैं। उत्तराखंड बोर्ड की और से पहली बार इस तरह की सुविधा दी जा रही है।