खबर शेयर करे -

लालकुआं दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा यौन शोषण मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने आज एसएसपी नैनीताल को ज्ञापन दिया।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। लालकुआं दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा यौन शोषण मामले में बीजेपी महिला मोर्चा अब इस मामले में कूदी हैं..नैनीताल में बीजेपी महिला मोर्चा ने आज एसएसपी नैनीताल को ज्ञापन देखर महिला की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सभी महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची जिसके बाद कार्रवाई के लिये पत्र दिया है..इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा ने कहा कि कुछ लोगों ने फेसबुक पोस्ट कर शिकायती पत्र व पीडित महिला का नाम और उसका फोन नम्बर उजागर किया है लिहाजा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए..वहीं एसएसपी नैनीताल ने कहा है कि जांच चल रही है और कार्रवाई की जायेगी। आपको बतादें कि नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर एक महिला द्वारा होटल में नौकरी के नाम पर बलात्काल करने का आरोप लगाया है जिसके बाद बीजेपी फंसी नजर आ रही है..हांलाकि इन महिलाओं ने पीडित महिला की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है..हांलाकि इन लोगों ने कहा है कि दोषी के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है। साथ में शामिल थी।

प्रेमा अधिकारी निवर्तमान सभासद, जीवती भट्ट (पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा) कंचन जोशी (मंडल मीडिया प्रभारी) ज्योति ढोडियाल मंडल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, लता दफ़ौटी मीनाक्षी आर्य, डॉक्टर प्रगति जैन जिला महामंत्री, नीतू जोशी पूर्व जिला महामंत्री महिला मोर्चा, तारा राणा पूर्व समासद, भावना मेहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा, कविता गंगोला, मंडल अध्यक्ष, दीपिका बिनवाल , जिला मंत्री महिला मोर्चा, मीना बिष्ट आदि लोग थे।

यह भी पढ़ें  उत्तराखंड में समूह-ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी