ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने बताया कि आज सुबह सुबह हमारे संगठन के समर्थित मेयर उम्मीदवार फौजी भुवन पांडेय पहाड़ी हिन्दू अचानक घर से गायब हो गए।

कॉल करने के बाद बता लगा कि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री उनको कुछ अकेले में बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया और अपने गाड़ी में बैठाकर ले गए।

हरीश रावत ने बताया यह जानकारी तब मिली जब सुबह लगभग 8 बजे फोन किया साथी गौरव गोस्वामी ने उठाना उन्होंने बताया कि प्रत्याशी को बीजेपी के कुछ नेता गाड़ी में बैठाकर ले गए कहा ले गए नहीं मालूम क्योंकि उनका मोबाइल मेरे पास( गौरव गोस्वामी )के पास है ।

इस पूरे प्रकरण से संगठन के पदाधिकारी और समर्थक घबरा गए और हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी को तुरंत रिपोर्ट दी लगभग 12 बजे फौजी भुवन पांडेय पहाड़ी हिन्दू को सुरक्षित घर छोड़ दिया ।

उन्होंने कहा यह प्रकरण देवभूमि में हम पहाड़ियों को कलंकित करने वाला है फौजी भूवन ने बताया कि मुझे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री के घर ले जाया गया और मुझ पर दवाब डाला गया कि पुनः पार्टी में शामिल हो जाओ पार्टी प्रत्याशी गजराज के पक्ष में प्रचार करो और कई बार कई प्रकार आर्थिक प्रलोभन दिया।

भुवन ने कहा में 18 वर्ष देश सेवा ईमानदारी से करके आया हूं अब पहाड़ियों के लिए मुझे काम करना है उनकी शर्ते मुझे मंजूर नहीं हुई तब तब उनको पता लगा कि उनकी FIR हुई तो मेरे साथ एक फोटो खिंचाई और मुझे सुरक्षित घर छोड़ दिया ।

हरीश रावत ने कहा विपक्ष पूरी तरह बौखला गया इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है हमे पहाड़ियों का फौजीयो का समर्थन भरपूर मिल रहा।

 

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 14 जनवरी 2025
error: Content is protected !!