ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी प्रहलाद मीणा की फटकार के बाद नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

नशे का कारोबार कर युवाओं का जीवन बरबाद करने वाले चरस तस्करों पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

7 किलोग्राम से अधिक की मात्रा की चरस संग 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

1- ANTF कुमायूं रेंज तथा खन्स्यूं पुलिस ने 5 किलो 457 ग्राम चरस संग 02 तस्करों को तथा,
2. SOG एवं चोरगलिया पुलिस ने 1.577 किलोग्राम चरस के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार,

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : गैस सिलेंडर फटने से पूरा परिवार झुलसा, सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार जारी

पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में दिनांक 05.01.2025 को थानाध्यक्ष खन्स्यु  विजय पाल व ANTF प्रभारी कुमायूं रेंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग ग्राम सियाली से ग्राम चमोली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल UK04 AL 7260 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया गया उनमें सवार 2 व्यक्तियों के कब्जे से 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।


उक्त संबंध में थाना खन्स्यु में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- महेन्द्र चिलवाल पुत्र बच्चवी सिंह नि० ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 34 वर्ष
2- बच्ची सिंह चिलवाल पुत्र विशन सिंह चिलवाल ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 40 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- 5 किलो 457 ग्राम चरस
2- स्कूटी संख्या UK 04AL-7260

SOG एवं चोरगलिया पुलिस ने 1.577 किलोग्राम चरस के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार

एक अन्य मामले में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी श्री दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में दिनांक 06.01.2025 को एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ व थानाध्यक्ष श्री राजेश जोशी द्वारा मय पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग थाना चोरगलिया क्षेत्र में वाहन कार संख्या UK04AF9084 में सवार 3 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 01.577 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


उक्त संबंध में थाना चोरगलिया में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त
1.वीरेंद्र सिंह बिष्ट उम्र 45 वर्ष पुत्र भोपाल सिंह निवासी चंदफार्म विठोरीया नंबर 2 कटघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल
2.सूरज प्रकाश पुत्र मोहन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी निकट बॉबी पान वाले की गली वार्ड नं 27 थाना वनभूलपुरा जिला नैनिताल
3.मोहम्मद सारिक अंसारी पुत्र मोहम्मद शरीफ अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी बॉबी पान वाले की गली वार्ड नं 27

बरामदगी का विवरण

1- 1.577 किलो ग्राम चरस
2- कार संख्या UK04AF9084

You missed

error: Content is protected !!