कई दिनों से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडेय का शव बरामद हुआ है
कई दिनों से लापता थे आज इनका शव भीमताल झील से बरामद हुआ
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भीमताल झील में आज सुबह झील किनारे शव उतरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को झील से बाहर निकाला और तलाशी ली। जिसमें पर्स में मिली फोटो से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडेय के नाम से शिनाख्त की गई।
भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर पशु अस्पताल के पास स्थानीय निवासीय झील में अपने बोट स्टैंड के पास शव उतरता हुआ दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने भीमताल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला और तलाशी लेने पर शव से मिले पर्स में रेंजर हरीश चंद्र पांडेय की फोटो, बिल और कुछ पैसे मिले।
वहीं स्थानीय और पुलिस की मदद से शव को सड़क पर लाया गया वहां से भीमताल अस्पताल में ले जाया गया फिलहाल यह शव रेंजर का बताया जा रहा है जो कई दिनों से हल्द्वानी से लापता थे।
उनकी आखिरी लोकेशन भीमताल देखी गई थी जिसके बाद परिजन और पुलिस द्वारा उनकी छानबीन की जा रही थी।