ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के मनोरा गांव में गैस सिलेंडर पर आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हुआ

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मनोरा गांव में गैस सिलिंडर में आग लगने से घर का सामान जलकर खाक। दमकल की टीम में कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

     नैनीताल जिले के मनोरा गांव में 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गई।

घटना तब हुई जब दूध उबालने के दौरान सिलिंडर ने अचानक आग पकड़ ली।

आग तेजी से भड़की और देखते ही देखते उसने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं बेटी के भागीरथी देवी की पुत्री द्वारा हल्ला मचाने के बाद पड़ोस के सभी लोग उनके घर पहुँचे और गैस और घर की आग को बुझाने में जुट गये।

वहीं दमकल विभाग भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची। दमकल की टीम को सिलिंडर और घर की आग बुझाने में कड़ी मस्सकत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने अव्यवस्था पाय जाने पर होटल स्वामियों को जारी किया नोटिस

वहीं कमरे में रखा सारा सामान आग की भेंट चड़गाय। दमकल विभाग आग से हुए नुकसान के आकलन में जुट गया है।

   वहीं पीड़ित की पुत्री द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्हें काफी पुराना सिलिंडर दिया गया जिस कारण उनके वहां आग लगी और उन्हें नुकशान झेलना पड़ा।

error: Content is protected !!