ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में हल्द्वानी मार्ग के पास धोबी घाट के समीप शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  तल्लीताल क्षेत्र में एक घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से लाखों का नुकसान हो गया।

नैनीताल के तल्लीताल में नैशनल होटल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे धोभी घाट के एक घर में आग लग गई।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल के 2 खिलाड़ी का राष्ट्रीय रग्बी 7's चैम्पियनशिप 2025 के लिए चयन

आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची।

आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप की मादद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा और सूखा होने के कारण आग भड़क गई।

फायर के जवानों ने पानी की तेज धार और अन्य तरीकों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग के धुएं ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया।

बताया जा रहा है की आग का मुख्य कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट रहा होगा। धूं धूं कर जलती आग से घर में रखा लाखों का सामान जल गया।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय भवन स्वामी राजू चौहान के घर में कुल आठ लोग थे जो पूजा पाठ कर रहे थे। अचानक किसी बिजली के बॉक्स से आग लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया।

पीड़ित राजू ने बताया कि शार्ट सर्किट से हुए इस दुखद हादसे में उनका सोने के आभूषण और नकदी के साथ लाखों का नुकसान हो गया है।

आग बुझाने में योगदान सबसे ज्यादा स्थानीय लोगों का और पुलिस प्रशासन का दमकल कर्मचारियों का रहा ।

घटना स्थल में तल्लीताल एस ओ रमेश बोरा चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल अमित गहलोत दमकल विभाग के कर्मचारी हरनाम सिंह अमरदीप सिंह अर्जुन सिंह विवेक थापा किशोर कुमार आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!