नैनीताल में एसडीआरएफ और दमकल विभाग ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद झील से बरामद किया युवती का शव
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। घर में माँ ने डाँटा तो युवती ने झील में छलांग लगा दी।
मामला नैनीताल का है कुमाऊँ विश्वविघालय के कर्मचारी के 13 साल की बेटी ने झील में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी है।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सुबह माँ ने डांटा तो 13 साल की अंजली घर से नाराज होकर आ गई।
इसके बाद दिन में उसने तल्लीताल पाषाण देवी के पास झील में छलांग लगा दी।
सूचना के बाद एसडीआरएफ व फायर की टीमों ने रैस्क्यू किया और करीब 4 घंटों बाद झील से अंजली का शव मिला है।
शव को झील से निकालने के बाद परिजनों का बुरा हाल है तो वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है।

