ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल भवाली मार्ग टूटा पहाड़ के पास दो युवक नशे की हालत में खाई में जा गिरे

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल – भवाली मार्ग के समीप दो युवक नशे की हालत में खाई गिरे।

स्थानीय लोगों ने युवक की गिरने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस कर्मचारियों दी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: शातिर चोर का गजब का कारनामा,भेष बदलकर घटना को देता था अंजाम, पुलिस भी हैरान

मौके में पहुंचे पुलिस विभाग और दमकल विभाग के कर्मचारी ने दोनों युवको रेस्क्यू करने जुटे हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले गिरे युवक को बचाने मैं दूसरा युवक भी खाई में जा गिरा।

खाई में गिरे एक युवक को उपचार के लिए बी ,डी, पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दूसरे युवक को खाई से निकालने में पुलिस कर्मी, दमकल विभाग व स्थानीय लोग जुटे हैं।

error: Content is protected !!