दिल्ली-NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, कई इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 1000 के ऊपर है. राजधानी में सबसे खराब स्थिति 1023 के AQI पर है।
यहां सांस लेने का मतलब एक व्यक्ति द्वारा प्रतिदिन 49 सिगरेट पीने के बराबर है. डॉक्टर्स के मुताबिक, प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि N95 मास्क पहनना जरूरत बन गई है. यहां स्वस्थ व्यक्ति भी सांस से संबंधित बीमारियों का शिकार हो सकता है।