महिला भिखारी के पास मिले लाखों रुपये, पैसे गिनते-गिनते लोगों के छूटे पसीने; पुलिस भी रह गई हैरान
हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में एक बुजुर्ग महिला भिखारी के झोले में नोटों की गड्डियां और सिक्कों के ढेर मिले हैं।
पता चला है कि कुछ लोगों ने सफाई की दृष्टि से महिला को वहां से हटाने की कोशिश की तभी उसका झोला उठाते ही अंदर से नोटों के बंडल और सिक्के लुढ़क कर बाहर आ गए।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। महिला के पास से मिले नोटों की गड्डियों में अधिकांश 10 और 20 के नोट थे, कुछ 100 और 50 के नोट भी मिले हैं। एक से लेकर 10 तक के सिक्कों की तो भरमार थी, जिन्हें गिनने में काफी वक्त लगा।
उक्त महिला पिछले 13 सालों से एक घर के बाहर रह रही थी। मोहल्ले के लोग उसे रोज सड़क किनारे बैठकर भीख मांगते देखते थे।
कैसे हुआ खुलासा?
शुक्रवार को जब कुछ लोगों ने सफाई के लिए उसे वहां से हटाने की कोशिश की, तभी उसका झोला उठाया गया और अंदर से नोटों के बंडल और सिक्के लुढ़ककर बाहर आ गए. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और तुरंत पुलिस (Roorkee Police) को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बैग में मिले पैसों की गिनती शुरू की
शुरुआती जांच में पता चला कि ज्यादातर नोट 10 और 20 रुपये के थे, जबकि कुछ 50 और 100 रुपये के नोट भी मिले. पुलिस का कहना है कि गिनती पूरी होने के बाद, सारा पैसा सुरक्षित रख लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने क्या बताया?
स्थानीय निवासी इकराम अहमद ने बताया कि महिला कई सालों से इसी इलाके में रहती थी और अक्सर अपने ख्यालों में खोई रहती थी. किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इतनी दौलत जमा कर लेगी. लोगों का कहना है कि महिला शायद सालों से पैसे खर्च करने के बजाय जमा कर रही थी, जिसका नतीजा अब सामने आया है.
पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर लग रही है, इसलिए उसे सुरक्षा और इलाज के लिए संरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा।
महिला के पास से बरामद रुपये अमानत के तौर पर पुलिस कोतवाली में सुरक्षित रखे जाएंगे।












