ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जिसे प्यार कहा. वही बना मौत की वजह? खेत में मिली लाश के पीछे की कहानी दिल दहला देगी

मेरठ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंगानगर थाना इलाके के गांव अम्हेड़ा आदिपुर में हर्ष (21) ने मंगलवार रात प्रेमिका (12वीं की छात्रा) के परिजनों को फंसाने के लिए अपने 15 साल के नाबालिग दोस्त से तमंचे से खुद पर गोली चलवाई।

गोली पेट की साइड के बजाए सीने में जा लगी। इससे हर्ष की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, गंगानगर थाना इलाके के अम्हेड़ा आदिपुर गांव में संजय जाटव का परिवार रहता है। उनका बड़ा पुत्र हर्ष मजदूरी करता था। हर्ष मंगलवार शाम छह बजे मजदूरी कर घर लौटा। करीब सात बजे घर से निकल गया। देर रात तक घर नहीं लौटा।

बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीणों ने पुलिस को ईंख के खेत में शव पड़ा होने की सूचना दी। मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई। जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम को शव के नीचे तमंचा मिला, उसमें कारतूस का खोखा फंसा हुआ था।

इस मामले में हर्ष के पिता संजय ने प्रेमिका के पिता और उसके चचेरे भाई पर हत्या का केस दर्ज करा दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने जांच करनी शुरू की तो युवती के पिता और अन्य परिजन सीसीटीवी कैमरों के लिहाज से घर पर ही मौजूद पाए गए।

इसके बाद पुलिस ने अन्य फुटेज खंगाले तो गांव में और शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज में हर्ष और उसका दोस्त शराब खरीदते व आते-जाते दिखाई दिए। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हर्ष का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज ने बदल दी हत्या की कहानी
पुलिस का कहना है कि नाबालिग दोस्त ने जानकारी दी है कि रात करीब एक बजे हर्ष ने उसे तमंचा देकर यह कहकर पेट पर गोली मारने के लिए कहा कि गोली पेट से छूकर निकलनी चाहिए, जिससे वह युवती के परिजनों को फंसा सके। नशे में दोस्त ने तमंचे से गोली चलाई और यह सीने में जा लगी। इससे हर्ष की मौत हो गई।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले युवती के पिता ने हर्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि वह उसकी बेटी को परेशान करता है।

पुलिस ने उसे तलाशा था, मगर वह नहीं मिला था। युवती के भाई के साथ हर्ष का झगड़ा भी हुआ था और उसके भाई ने हर्ष का मोबाइल भी छीन लिया था इसी बात से हर्ष युवती के परिजनों से नाराज था।

कुछ दिन पूर्व हर्ष का दोस्तों से विवाद हो गया था। दोस्तों के पास हर्ष का एक फोटो था जिसमें वह तमंचा लिए हुए था। दोस्तों ने वह फोटो वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हर्ष के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था।

हर्ष को इस मामले में जमानत मिल गई थी। हर्ष की हत्या करने वाला नाबालिग दोस्त बुधवार सुबह शव मिलने पर घटनास्थल पर भी पहुंचा था।

यह भी पढ़ें :  उज्जैन में संत समागम: उत्तराखंड के दो संतों को मिली अखाड़ा परिषद की बड़ी जिम्मेदारी

You missed

error: Content is protected !!