ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भवाली/नैनीताल। 15 जून को आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्री नीम करौली बाबा कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर  दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं  रिधिम अग्रवाल एवं एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा शटल सेवा, पार्किंग व्यवस्था व बैरिकेडिंग स्थलों, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाई गई शौचालयों एवं पानी आदि की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

■ विशेष शटल सेवाएं-

श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा संचालित की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी कर रहे हैं।

■ निजी वाहनों पर प्रतिबंध-

श्रद्धालुओं से अपील है कि निजी वाहन, दोपहिया वाहन, लेकर न आएं। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा कर शटल सेवा से ही कैंची धाम पहुंचे।

■ ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी-

    SSP श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पूरे क्षेत्र की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।

    सभी प्रमुख स्थलों पर ड्रोन व CCTV कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

■ मुस्तैद पुलिस बल-

जनपद व अन्य जनपदों से आए पुलिस अधिकारी/जवान पूरी तत्परता से तैनात हैं। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, गाइडेंस आदि की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज इन 5 जिलों में अलर्ट; पढ़ें मौसम अपडेट

किसी भी सहायता हेतु संपर्क करें: 112, 9412087770, 9411112979

 नैनीताल पुलिस आप सभी के सुरक्षित व सुगम दर्शन की कामना करती है।

You missed

error: Content is protected !!