हल्द्वानी। होली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आशंका भी बढ़ जाती है।
इसे देखते हुए हल्द्वानी में खाद्य पूर्ति विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। शहर में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
हल्द्वानी में होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए खाद्य पूर्ति विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। शहर के विभिन्न बाजारों, डेयरियों, मिठाई की दुकानों और किराना स्टोर्स पर छापेमारी की जा रही है।
जिसको लेकर मुख्य खाद्य अधिकारी, संजय सिंह ने बताया कि हमारी टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। किसी भी तरह की मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अगर कोई दुकानदार मिलावट करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।” वही खाद्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मिठाइयों, दूध, घी और अन्य खाद्य पदार्थों की खरीदारी में सतर्कता बरतें।