नैनीताल ऑल सेंट्स कॉलेज मे आज क्रिसमस का कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से मनाया गया
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज मे आज क्रिसमस का कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से मनाया गया और इस दौरान विद्यालय का प्रांगण क्रिसमस के आनंद से ओत-प्रोत रहा।
कार्यक्रम मे कक्षा 1 से 6 तक की नन्ही छात्राओं ने प्रतिभाग किया व विद्यालय के सभागार मे अविस्मरणीय रंग बिखेरे।
नन्ही छात्राओं के क्वायर ने क्रिसमस के गीत गए व सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने इट केम अपॉन ए मिडनाइट क्लियर, कम ऑल यी फेथफुल, जॉय टू द वर्ल्ड, साइलेंट नाइट, वी थ्री किंग्स, हार्क द हेरल्ड एंजेल्स सिंग, ग्लोरिया इन एक्सेलसेस, जिंगल बेल्स जैसे दुनिया भर मे प्रचलित क्रिसमस कैरेल गाकर अनूठा सामाँ बाँधा।
बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म की अद्भुत घटना का मंचन किया व अपनी नाट्य प्रतिभा का परिचय देते हुए ईसा मसीह के जन्म के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
इस दौरान संता क्लॉज को अपने बीच देखकर छोटे बड़े सभी के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने बताया कि क्रिसमस का उत्सव सभी के बीच प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है व हमें आपस मे सद्भाव व सौहार्द के साथ रहना सिखाता है।
किरन जरमाया ने क्रिसमस के उपहार देकर खुशी बाँटने की भावना का उल्लेख भी किया तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को भेंट दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओं ताश्वी बंसल, गुरनूर सोढ़ी और आबिया अथर द्वारा किया गया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी छात्राएं, शिक्षक गण व कर्मचारी गण मौजूद रहे।