रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत की उप-शाखा बनौषधि वाटिका, चम्बा , टिहरी गढ़वाल में स्वच्छता माह-2024 के अन्तर्गत संस्थान के प्रभारी सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. दीपशिखा आर्या, अनुसंधान अधिकारी (वन.) के मार्गदर्शन में केन्द्र प्रमुख श्रीमती ऐश्वर्या मिश्रा , सहायक अनुसंधान अधिकारी (फार्म मैनेजर) के नेतृत्व में वाटिका में लगी पानी की टंकियों की सफाई का कार्य किया गया जिसमे केन्द्र के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक अपना श्रम योगदान दिया।