खबर शेयर करे -

नैनीताल/रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ नैनीताल में आज दिनांक 02/10/2024 को गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ख

सुबह निर्धारित समय पर ध्वजारोहण के पश्चात गाँधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पण के पश्चात छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं स्टाफ द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।

प्राचार्य डॉ० नगेन्द्र द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी स्वच्छता को जीवन का सर्वोपरि गुण मानते थे एवं यह भी कहा जाता है कि स्वच्छ पर्यावरण से स्वस्थ शरीर बनता है एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के साथ-साथ वृक्षारोपण करने, वृक्षों की रक्षा करने एवं पर्यावरण की सुरक्षा करने का भी संदेश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ० माया शुक्ला, डॉ० संध्या गड़कोटी, डॉ० निर्मला रावत, श्रीमती नीमा पंत, सुश्री दीप्ति, श्री कुन्दन गोस्वामी, श्री गणेश बिष्ट, श्री प्रेम भारती एवं महाविद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनी झील में 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, वीडियो...
error: Content is protected !!