ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी 9 नवंबर को ‘राज्य स्थापना दिवस’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उत्तराखंड राज्य ने अपनी स्थापना के 24 वर्ष पूरे कर 25वें वर्ष में प्रवेश किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के समग्र विकास, सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक संपत्ति को सहेजने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा “आप समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस ‘देवभूमि रजत उत्सव’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। हमारी सरकार उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में समर्पित होकर कार्य कर रही है”।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर कहा, “मैं राज्य स्थापना के 25वे वर्ष में प्रवेश करने पर सभी उत्तराखंड वासियों को बधाई देता हूं और राज्य आंदोलनकारियों, हमारे बलिदानियों और जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है उन सभी को मैं नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार की धरती से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, हम सभी उत्तराखंडवासी मिलकर उसे धरातल पर उतारेंगे… तन-मन और समर्पण के साथ अपना योगदान देंगे।”

यह भी पढ़ें :  बैंक में रखी थी फर्जी गारंटी, बैंक प्रबंधक और जेई समेत तीन पर केस दर्ज
error: Content is protected !!